चुनाव प्रचार के दौरान BJP नेता के हेलिकॉप्टर की खेत में कराई गई लैंडिंग, ब्रिजभूषण सिंह ने कहा...
चुनाव प्रचार के दौरान BJP नेता के हेलिकॉप्टर की खेत में कराई गई लैंडिंग, ब्रिजभूषण सिंह ने कहा...
भोजपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के आसमान में इन दिनों हेलिकॉप्टर की बाढ़ आई हुई है। नेता जगह जगह पर हेलिकॉप्टर से घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को एक बड़ी घटना टल गई जब भाजपा नेता ब्रिजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर की खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। मामले में भाजपा नेता ब्रिज भूषण सिंह ने खुद ही एक वीडियो पोस्ट कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज वे भोजपुर के दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे लेकिन इस दौरान मौसम अधिक खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह की आई प्रतिक्रिया, उन्होंने कहा 'यह सब तो...'
भाजपा नेता ने बताया कि यह कोई दुर्घटना नहीं है बल्कि दुर्घटना से बचने के लिए हमारे पायलट ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए खेत में हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवाई और हम सब लोग सुरक्षित हैं। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरक्षित लैंडिंग के बाद हमलोग अब सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। इस मामले में किसी तरह की कोई अफवाह पर ध्यान न दें।
यह भी पढ़ें - चुनावी शोर के बीच मोकामा में खूनी खेल, जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मार हत्या...