darsh news

बीजेपी नेता रामकृपाल का प्रेस वार्ता

Bjp neta ramkripal ka press varta

बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव का प्रेस कांफ्रेंस 

कांग्रेस ने देश में 60 वर्षों तक केंद्र और राज्य में शासन किया है

कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में देश का क्या हाल है लोग देख चुके हैं 

60 साल के शासनकाल में लूट आतंकवाद नक्सली भ्रष्टाचार से देश परेशान था 

 नरेंद्र मोदी ने भारत को इस समस्या से बाहर निकाला है अपने शासनकाल में

 मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण देश अर्थव्यवस्था में पांचवी स्थान पर  पहुंचा है 

कांग्रेस की चालाकी है देश के लोगों की कमाई को लूटना चाहती है 

सिर्फ मुसलमान को आम लोगों का हक देने की तैयारी में है कांग्रेस

नरेंद्र मोदी की हर योजना गरीबों के विकास करने के लिए है 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अल्पसंख्यकों को लाभ देने की बात कही थी

राजद को अगर हिम्मत है तो इस बात को खंडन करके दिखाएं 

मोदी सरकार की हर योजना देश के सभी समुदाय और धर्म के लोगों के लिए है 

कांग्रेस पार्टी की सोच का समर्थन राजद कर रही है

यह दोनों पार्टियों मिलकर देश को बर्बाद करना चाहती है

भाजपा अपने काम सोच और नीति के बल पर जनता से वोट मांग रही है

400 पार का लक्ष्य को कोई रोक नहीं सकती है बिल्कुल 400 पर होगा  बीजेपी 

लोगों की विरासत की कमाई पर भी टैक्स लगेगा यह कांग्रेस की सोच है

कांग्रेस पार्टी ने अभी तक देश को कुछ दिया नहीं है ना आगे देगी

Scan and join

darsh news whats app qr