darsh news

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सुशील मोदी के निधन पर जताया शोक

Bjp neta rvishankr prsad ne sushil modi ke nidhn par jtaya s

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद पहुंचे बीजेपी कार्यालय,


रवि शंकर प्रसाद ने सुशील मोदी के निधन पर जताया शोक,


रवि शंकर प्रसाद का बयान,


सुशील मोदी बड़े चेहरे वाले नेता थे,


किसी भी परिस्थिति में जूझना उन्हें बखूबी आता था,


जिस विषय पर बोलना होता था उसकी पूरी जानकारी रहते थे,


लालू प्रसाद जैसे कद्दावर नेता के खिलाफ खड़ा होने की हिम्मत किसी में नहीं थी,


वैसे समय में सुशील मोदी मबूती से खड़े रहे,


सुशील मोदी चारा घोटाले में पिटिशनर थे और मैं वकील,


काफी दबाना आने के बावजूद वो झुके नहीं ,


मुद्दों के साथ कैसे जुड़े रहते है उनसे सीखना चाहिए,


राजनीति में अध्ययन कितना जरूरी है आज के लोगो को सीखने की जरूरत है।

Scan and join

darsh news whats app qr