जश्न के बीच BJP कार्यालय में हंगामा शुरू, एक तरफ नेता कर रहे थे ख़ुशी का इजहार तो दूसरी तरफ...
पटना: बिहार भाजपा के लिए मंगलवार का दिन एक बेहद अहम और ख़ुशी भरा दिन है। एक तरफ राजधानी पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में जहां जश्न का माहौल है वहीं दूसरी तरफ कार्यालय के बाहर अचानक से हंगामा शुरू हो गया। पार्टी कार्यालय के अंदर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पटना के बांकीपुर से पांच बार के विधायक और युवा नेता नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की ख़ुशी में मिठाइयां खा और खिला रहे हैं तो इसके विपरीत कार्यालय के बाहर दर्जनों की संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और नारेबाजी करते हुए गेट पर ही धरना पर बैठ गए।
राजधानी पटना में स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर मंगलवार को शिक्षा विभाग से निष्काषित आउटसोर्सिंग कर्मी प्रदर्शन करने पहुंच गए। कर्मियों का कहना था कि शिक्षा विभाग ने सुधार के लिए हमलोगों को नियुक्त किया और जब हम लोगों ने बेहतर काम कर शिक्षा विभाग में सुधारात्मक काम किया उसके बाद हमें कचड़ा कहते हुए निकाल दिया गया। इस बात को लेकर हमलोगों ने कई बार पत्राचार किया, प्रदर्शन किया और अधिकारी एवं मंत्री से बातचीत भी की और हमें आश्वासन भी दिए गए लेकिन अब तक इस तरफ कोई कदम नहीं उठाये गए हैं।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा मौत मामले को ठंडा करने की कोशिश में है पुलिस? लालू की बेटी रोहिणी ने लगाया बड़ा आरोप...
अब सरकार जब तक हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक हमलोग शांत नहीं होंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम सरकार से कोई खास बात की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारी मांग बस इतनी सी है कि हम जिस पद पर कार्य कर रहे थे उस पद पर हमें दुबारा से नियुक्त किया जाये ताकि हमारा भी परिवार चल सके। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय के सामने जम कर नारेबाजी की और वहीं जमीन पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें - घर जैसी रहने की व्यवस्था तो पढाई की उत्तम व्यवस्था, निःशुल्क कोचिंग से सफलता की इबारत लिख रहे छात्र...