darsh news

झारखंड सरकार पर बड़ा आरोप, घोटालेबाज,चोरों को बचाने के लिए कोर्ट जाती है हेमंत सरकार....

BJP on Jharkhand Goverment

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा।

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घोटालेबाजों, चोरों को बचाने में जुटी है।

कहा सरकार का काम है चोरों को पकड़ना, गड़बड़ी की जाँच कराना, दोषियों को न्यायालय से सजा दिलवाना। लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ठीक उसके उलट हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सरकारी पैसे से देश के मशहूर वकीलों की टीम रखकर घोटाले की जाँच नहीं होने देने, घोटालेबाज़ों-चोरों को बचाने के लिये बार-बार न्यायालय के शरण में जाकर जाँच को लटकाने-भटकाने का काम करती रही है।

कहा कि वे पहले बता दे रहे हैं कि धनबाद में पिछले पाँच सालों में आज़ादी के बाद के सबसे बड़े कोयला चोरी और घोटाले की सीबीआई/ ईडी जाँच के लिये हाईकोर्ट द्वारा दिये गये आदेश को रोकवाने एवं चोरी में शामिल अफ़सरों को बचाने के लिये हेमंत सोरेन जी सुप्रीम कोर्ट जायेंगे।

कहा कि हेमंत जी, साँच को आँच क्या ? अगर कोयला चोरी का माल आपने नहीं खाया

है तो डर काहे का? जाँच होने दीजिये। सच सामने आ जायेगा। जो खाया है वो भुगतेगा।

और अगर आपने भी खाया है तब तो जाँचको रोकवाना,लटकाना-भटकाना आपकी मजबूरी है। भले जाँच नहीं होने देने और चोरों को बचाने के लिये ग़रीबों की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपया क्यों न फूंकना पड़े ?

Scan and join

darsh news whats app qr