श्री हफीजुल अंसारी के शपथ ग्रहण पर असम के मुख्यमंत्री और भाजपा झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और सचेतक विरांची नारायण ने उठाए सवाल...

नेता प्रतिपक्ष, झारखंड विधानसभा अमर कुमार बाउरी एवं मुख्य सचेतक बिरंचि नारायण ने सोमवार को झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आज श्री हेमंत सोरेन जी ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। पद और गोपनीयता की शपथ के दौरान मधुपुर के विधायक हफिज़ुद्दीन अंसारी जी ने जिस तरह से आपके शपथ के call के बाद उन्होंने धार्मिक पंक्ति के साथ शुरुआत की, मुझे लगता है वह गैर संवैधानिक थी। अतएव उन्हें पुनः शपथ दिलाएं एवं तब तक उन्हें मंत्री पद से मुक्त माना जाए।
राज्यपाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के ज्ञापन पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।