darsh news

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जसवाल का बयान

Bjp prdesh adhyksh dilip jswal ka byan

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर जवाब देते हुए कहा


कौन किस चुनौती बनेगा या भविष्य की बात है


भविष्य की बात वर्तमान में नहीं बताई जा सकती है


मगर बिहार का कौन गरीब प्रशांत किशोर को जानता है यह

राहुल गांधी के जातीय गणना पर संसद में हुए विवाद पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा राहुल गांधी को मैं राजनेता मानता ही नहीं हूं


राहुल गांधी 55 साल की हो गए और अभी भी खुद को युवा नेता कहते हैं


अगर राहुल गांधी 55 साल के युवा हैं तो युवाओं का राजनीति में क्या होगा


राहुल गांधी युवाओं के रोजगार को चीन का काम कर रहे हैं जो बुढ़ापे में भी अपने आप को युवा कर रहे हैं


राहुल गांधी बुढ़ापे में युवाओं के नाम पर रहकर युवाओं का हक छीन रहे हैं यह चिंता का विषय है


जातीय गणना पर जो राजनेता बयान दे रहे हैं वह राजनीति में स्तर है


ऐसे राजनेताओं को अपने स्तर को सुधारने की जरूरत है


इस तरह का बयान देना राजनीति का घटिया स्तर है


सिर्फ राजनीति के लिए जातीय आरक्षण को लेकर बातें की जाती है

Scan and join

darsh news whats app qr