darsh news

Lalu Yadav को नहीं छोड़ रहे BJP के Samrat Choudhary, फिर से दे दिया बड़ा बयान

BJP's Samrat Choudhary is not leaving Lalu Yadav, again gave

साल 2024 लोकसभा चुनाव मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी बिहार में भी अपने आप को मजबूत करने में लगी है. बीजेपी बिहार के प्रदेश कार्यालय में मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर 2024 चुनाव को लेकर मीडिया के साथ कैसे संवाद किया जाए, विपक्ष को कैसे जवाब दे, जनता को कैसे संदेश दिया जाए इसकी कार्यशाला लगाया गई है. राष्ट्रीय स्तर के प्राधिकारी और भारत सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी भी पटना आ रही. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोले हुए उन्होंने कहा कि लालू जी के परिवार के लिए ED सीबीआई गहना है.1996 से खेल चल रहा जब लालू जी स्वयं मुख्यमंत्री थे और देश में जनता दल की सरकार थी. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और परिवार को ED और सीबीआई का चार्जशीट होना एक गहना है. मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और रेल मंत्री रहे तो गरीबों का नौकरी खा गए. लालू जी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. अब सिर्फ भगवान राम ही चलेंगे और हम राम के वंशज हैं भगवान राम स्थापित होने वाले हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr