BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कब और कहाँ होगा शपथ ग्रहण, कहा 'आ सकते हैं PM मोदी और...'
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कब और कहाँ होगा शपथ ग्रहण, कहा 'आ सकते हैं PM मोदी और...'
पटना: विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब NDA खेमा नई सरकार गठन की तैयारी में जोर शोर से जुट गया है। इसके साथ ही अभी नवनिर्वाचित विधायकों का पटना पहुँचने और बधाई देने का सिलसिला भी लगातार जारी है। सोमवार को भी भाजपा प्रदेश कार्यालय में कई नवनिर्वाचित विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस दौरान सभी नेताओं ने एक दूसरे को भी बधाई दी और प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें - नीतीश जी अच्छे हैं, पप्पू यादव ने BJP और चुनाव आयोग पर बोला हमला तो लालू परिवार में टूट पर भी दिया बड़ा बयान
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नई सरकार के गठन को लेकर लगभग सारी चीजें आपलोगों को मालूम ही है। 19 नवम्बर को विधायक दल की बैठक की जाएगी और फिर राज्यपाल को हम नई सरकार गठन का प्रस्ताव सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि 20 नवम्बर को राजधानी पटना के गांधी मैदान में शपथग्रहण का कार्यक्रम प्रस्तावित है और संभव है कि शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अ्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हम शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए सभी केंद्रीय नेताओं के साथ ही NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ें - राजधानी में फिर से सक्रिय होने लगे हैं अपराधी, स्थानीय लोगों ने लूटपाट करते ही आरोपी को दबोचा फिर तो...