बीजेपी विधायक का राजद पर बड़ा बयान

भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल का बयान
राष्ट्रीय जनता दल परिवार की पार्टी है भ्रष्टाचारी पार्टी है भाई बहन की पार्टी है हरियाणा से लाकर राज्यसभा भेजने वाली पार्टी है उन्होंने क्या किया है वह तो आपने देखा ही होगा टेंडर घोटाला आ गया उनके सिर पर और बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और घूम रहे हैं मौज कर रहे हैं कितने सार्थक है बिहार के लिए वह सब दिख रहा है उनका समय खत्म हो गया है कोर्ट कचहरी के अलावा उनके पास सब कुछ नहीं बचा है