कटिहार में नाव हादसा, लोगों ने तीन की जान बचाई दो अब भी लापता...
कटिहार में नाव हादसा, लोगों ने तीन की जान बचाई दो अब भी लापता...

कटिहार: कटिहार में एक बड़ा नाव हादसा हो गया जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक छोटी नाव पर पांच व्यक्ति सवार थे जो गहरे पानी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में तीन लोगों को बचा लिया जबकि दो व्यक्ति अब भी लापता हैं। घट आ कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि छोटी नाव पर सवार हो कर 5 किसान खेतों की तरफ जा रहे थे तभी अचानक तेज हवा की वजह से नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई जिसके बाद लोगों ने बड़ी नाव से तीन लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं वहीं दो किसान अब भी लापता हैं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस भी गोताखोरों के साथ पहुंच कर लापता व्यक्तियों की तलाश में जुट गई।
मामले की सूचना पर बरारी के विधायक विजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दुख जताया और कहा कि आज विजयादशमी के अवसर पर इस तरह की घटना मर्माहत करने वाली है। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों के साथ SDRF की टीम भी लापता किसानों की तलाश में जुटी है।