औरंगाबाद में नदी में पलटी नाव, 18 लोगों में 5 लापता जबकि...
औरंगाबाद में नदी में पलटी नाव, 18 लोगों में 5 लापता जबकि...

औरंगाबाद: बड़ी खबर औरंगाबाद से सामने आ रही है जहां एक नाव हादसा हुआ है। हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि 5 लोग लापता बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू में जुट गए हैं। घटना औरंगाबाद के बड़ेम थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर बालू घाट के समीप सोन नदी पार करते वक्त एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव पर 18 व्यक्ति सवार थे जिसमें हादसे के बाद 10 से 12 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली वहीं एक युवती की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान बड़ेम निवासी तमन्ना परवीन के रूप में की गई है जबकि लापता लोगों की पहचान सोनी कुमार, रंजीता देवी, मंजू कुमार, काजल कुमारी और सविता देवी के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें - 'सब ठीक तो नहीं ही है...', दो दिन में चौथी बार चिराग से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, कहा...
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर बालू घाट के समीप एक नाव से 18 व्यक्ति नदी के दूसरी तरफ जा रहे थे इसी दौरान नाव नदी में पलट गई। घटना के बाद 10 से 12 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली जबकि एक युवती की मौत हो गई और 5 महिलाएं अब भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि घटना के बाद गोताखोरों और मछुआरों की मदद से लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि राहत बचाव कार्य चल रहा है साथ ही पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - चिराग तो मान गए लेकिन मांझी-कुशवाहा खुश नहीं, आवास पर मिलने पहुंचे तावड़े ने कहा...