नाव हादसे में लापता चार महिलाओं का शव बरामद, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
नाव हादसे में लापता चार महिलाओं का शव बरामद, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

सुपौल: बड़ी खबर सुपौल से है जहां बीते दिन हुए नाव हादसे में लापता सभी चार महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया है। NDRF की टीम ने करीब 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चारों महिलाओं का शव बरामद किया है। गुरुवार की सुबह महिलाओं का शव बरामद होने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं परिजनों में चीख पुकार मच गया जबकि पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामले की जानकारी के बाद त्रिवेणीगंज के SDM, SDPO समेत पुलिस बल मौके पर पहुँच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए।
यह भी पढ़ें - इस दिन के बाद बिहार में कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा, निर्वाचन आयोग के इस पत्र ने बढ़ा दी है सरगर्मी...
बता दें कि मंगलवार की शाम सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बेलापट्टी में मिरचैया नदी में घास लेकर लौट रहे लोगों से भारी एक नाव नदी में पलट गई थी। घटना में सात लोगों की जान मौके पर मौजूद लोगों ने बचा ली थी जबकि एक महिला की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त हो गया था जबकि चार अन्य महिलाएं लापता हो गई थी। घटना के बाद बुधवार की सुबह से NDRF की टीम लापता महिलाओं की तलाश में जुट गई थी। गुरुवार की सुबह में टीम ने सभी चार महिलाओं का शव नदी से बरामद कर लिया है। मृतिका चार महिलाओं की पहचान मंजू देवी, अवधी देवी, ममता देवी और काजल देवी के रूप में की गई है। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - गंदगी और गड्ढों वाला बिहार अब रच रहा नया कीर्तिमान, मेट्रो की रफ्तार से दौड़ेगा पटना...
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट