हाजीपुर में BJP नेता के भाई का संदिग्ध हालत में शव बरामद, परिजनों ने कहा 'खुद रेत लिया अपना गला...'
वैशाली: बड़ी खबर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से है जहां भाजपा नेता के भाई और दवा कारोबारी का गला रेता हुआ शव उनके घर से बरामद हुआ है। भाजपा नेता के भाई का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं सवाल उठ रहे हैं कि यह आत्महत्या है या हत्या जिसका सुराग पुलिस खोज रही है।
मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला और नवीन सिनेमा रोड का है जहां भाजपा नेता अजीत सिंह के भाई और दवा व्यवसायी राजीव कुमार का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ है। मामले में परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि मृतक लंबे समय से डिप्रेशन में थे और कुछ दिन पहले उनका इलाज भी चला था। परिजनों ने बताया कि जब उनकी पत्नी स्कूल चली गई तो उन्होंने खुद ही अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्घ्तना को लेकर सदर एसडीपीओ 1 सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह मृतक के परिजन ने फोन कर गला रेत कर आत्महत्या करने की सूचना दी। मामला बेहद संवेदनशील है। जिस तरह से गला रेता गया है वह असामान्य है और इसलिए पुलिस हत्या एवं आत्महत्या दोनों ही बिन्दुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल को FSL की टीम ने प्रिजर्व कर लिया है और सुबूत जुटाए जा रहे हैं। एसडीपीओ ने कहा की फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। फ़िलहाल घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और लोग इस घटना के बाद से हतप्रभ हैं।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में पिता लालू से मिले तेज प्रताप, पढ़ें क्या बातचीत हुई, कोर्ट में भाई तेजस्वी से भी....