5 दिनों से लापता युवक का शव डैम से बरामद, पत्नी ने जाहिर की बेरहमी से हत्या की आशंका...
5 दिनों से लापता युवक का शव डैम से बरामद, पत्नी ने जाहिर की बेरहमी से हत्या की आशंका...
 
                                नालंदा: नालंदा में पांच दिनों से लापता एक युवक का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव बरामद होने के बाद एक तरफ परिजनों में कोहराम मच गया तो दूसरी तरफ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना भागन बिगहा थाना क्षेत्र के ढिबरा डैम से के समीप की है जहां डैम से युवक का शव बरामद हुआ है। लोगों ने बताया कि शव देख कर लग रहा है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है और शव को फेंक दिया गया है। शव के चेहरे पर चोट के निशान हैं जबकि आंखें निकाल ली गई है, वहीं उसका हाथ पैर भी टूटा हुआ है। परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि बदमाशों ने उसकी हत्या कहीं और कर शव इस जगह पर फेंक दिया है।
मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि वह पिछले 5 दिनों से लापता था। मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते 23 अक्टूबर की शाम उसकी बात हुई थी, उसके बाद जब भी फोन करती थी तो कोई व्यक्ति अपने आप को उसका दोस्त बता कर फोन उठाता था और कहता था कि सूरज फोन छोड़ कर कहीं चला गया है। अगले दिन तक जब वह घर नहीं आया तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। अब आज उनका शव बरामद हुआ है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था और इस वजह से दो बार जेल भी जा चुका था।
 
                     
                                    