BPSC ने जारी की 71वीं PT परीक्षा का परिणाम, इतने अभ्यर्थी चुने गए PET के लिए...
BPSC ने जारी की 71वीं PT परीक्षा का परिणाम, इतने अभ्यर्थी चुने गए PET के लिए...
पटना: BPSC की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज आयोग ने घोषित कर दिया है। इस संबंध में आयोग ने खुद ही सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की और बताया कि 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी कुछ ही देर में देख सकते हैं। आयोग के द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 14261 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें - UP के डिप्टी सीएम चुनेंगे बिहार में विधायक दल का नेता, प्रेम कुमार को मिल सकता है यह सर्वोच्च पद...
अब शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 13368 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जबकि पुलिस विभाग में उप निरीक्षक और अन्य पदों के लिए 893 अभ्यर्थियों को योग्य माना गया है। बता दें कि बीते 13 सितंबर को राज्य के 912 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 471012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि 316762 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें - नीतीश या तेजस्वी? बिहार चुनाव पर बहस में मध्य प्रदेश में मामा ने ले ली भांजे की जान...