darsh news

बीपीएससी लाठीचार्ज पर राजद प्रवक्ता का राज्यसरकार पर बड़ा हमला

Bpsc lathicharj pr rjd prvkta ka rajy srkar pr bda hmla




 कल bpsc के छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने जमकर दोनों उपमुख्यमंत्री और सरकार पर हमला बोला है


 राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि महिला की पिटाई हो रही है छात्रों को पीटा जा रहा है और दोनों उपमुख्यमंत्री बैठ करके टुकुर-टुकुर देख रहे हैं और एक व्यक्ति जो पूरे के पूरे आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है वह आंदोलन में शामिल था और लाठी चार्ज से पहले भाग गया सवाल सीधा है कि आखिर ऐसा क्यों क्यों इस बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है बिहार में आखिर कब तक यह चलेगा निश्चित तौर पर या बर्दाश्त नहीं किया जाएगा



Scan and join

darsh news whats app qr