darsh news

BPSC Teacher Recruitment : BPSC ने Special स्कूल टीचर्स के 7,729 पदों पर भर्तियां निकाली, ऐसे करें Apply...

BPSC ne Special school teachers ke 7,729 padon par bhartiyan

BPSC Vacancies : BPSC ने Special स्कूल टीचर्स के 7,729 पदों पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती राज्य के स्पेशल स्कूलों में टीचर के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में हुई किसी भी त्रुटि को ठीक करने के लिए करेक्शन विंडो 2 जुलाई से 28 जुलाई तक खुली रहेगी। 

1 से 5वीं तक स्कूलों में टीचर के लिए 5,534 पद, 6 से 8वीं तक स्कूलों में टीचर के लिए 1,745 पद, कुल पदों की संख्या 7,279 है। जिसमें प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास हो और भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.EL.ED सर्टिफिकेट/डिप्लोमा भी होना चाहिए। 

अपर प्राइमरी टीचर के लिए शैक्षणिक योग्यता 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और भारतीय पुनर्वास परिषद का वैलिड CRR नंबर होना चाहिए। साथ ही विशेष शिक्षा में बीएड होना चाहिए।आयु सीमा सामान्य पुरुष 18 - 37 साल, सामान्य महिला 18 - 40 साल, OBC, MBC महिला, पुरुष 18 - 40 साल SC, ST महिला, पुरुष 18 - 40 साल है। वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं

Scan and join

darsh news whats app qr