परमार रवि मनुभाई बने नए BPSC चेयरमैन


Edited By : Darsh
Friday, March 15, 2024 at 08:07:00 PM GMT+05:30श्री परमार रवि मनुभाई को बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) का नया चेयरमैन बनाया गया है.
उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष या 62 वर्ष की उम्र सीमा, में से जो भी पहले हो, तक होगी. अतुल प्रसाद के रिटायरमेंट के बाद BPSC चेयरमैन का पद पिछले एक माह से रिक्त था.
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने शुक्रवार शाम अधिसूचना जारी कर दी है. परमार रवि मनुभाई 1992 IAS बैच के अधिकारी हैं.