शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने किया लाठी चार्ज, वाटर कैनन प्रहार, शिक्षा मंत्री ने कहा...
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग TRE-4 परीक्षा की तैयारियों में जुटा है. इधर शिक्षक अभ्यर्थी कम सीट पर बहाली का आरोप लगा कर एक बार में 1.20 लाख पदों पर भर्ती की मांग करते हुए CM आवास घेराव करने निकले और....

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतरे और राज्य सरकार के विरोध में जम कर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक अभ्यर्थी TRE-4 परीक्षा की अधिसूचना 15 सितंबर से पहले किये जाने और सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारी पटना कॉलेज से एकजुट हो कर सीएम आवास का घेराव करने निकले थे जिन्हें पुलिस ने डाकबंगला चौराहा पर रोक दिया। डाकबंगला चौराहा भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी जहां अभ्यर्थियों ने बैरीकेडिंग तोड़ने की भी कोशिश की। हालांकि इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी सीएम आवास जाने की जिद पर अड़े थे।
पुलिस ने किया बल प्रयोग
अंत में जब छात्र उग्र होने लगे तब पुलिस बल ने छात्र नेता दिलीप को जबरन पकड़ कर पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया जबकि प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पानी की बौछार की। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया और लाठियां भी चटकाई। पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ा। बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि TRE-4 की परीक्षा में एक लाख बीस हजार पदों पर बहाली की अधिसूचना 15 सितंबर से पहले जारी की जाये।
यह भी पढ़ें - किलकारी के बच्चों की पुस्तकों का लोकार्पण एवं बाल-संवाद आयोजित, शिक्षा मंत्री ने की बच्चों की सराहना...
शिक्षा मंत्री ने कहा
वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अभी हमारे पास जो रिक्तियां हैं उसके अनुसार TRE-4 परीक्षा ली जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है और जल्दी ही परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर कहा कि उनकी शिकायतों को हमलोग सुनेंगे और कोशिश करेंगे जल्दी ही समस्या का समाधान हो। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सरकार TRE-4 के साथ ही TRE-5 परीक्षा भी आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने बीपीएससी के माध्यम से करीब ढाई लाख शिक्षकों की नियुक्ति की है और करीब 33 हजार प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की है। यह भारत में सबसे बड़ी नियुक्ति है। छात्रों और अभ्यर्थियों को धैर्य रखना चाहिए, हम एक एक कर सब कुछ कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें - CM आवास का घेराव करने निकले अभ्यर्थी, पटना कॉलेज से इस मांग के साथ निकला हुजूम....