darsh news

5 की मौत, मुंडन समारोह की खुशी में छाया मातम

Breaking 5 dead, mourning overshadows the joy of the Mundan

DESK- बच्चों के मुंडन समारोह की खुशी मातम में बदल गई, स्नान के दौरान पांच लोगों के डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है.
या हादसा उत्तर बिहार के सबसे प्रसिद्ध गंगा घाट बेगूसराय के सिमरिया में हुई है. और सभी पांच मृतक एक ही परिवार के ही सदस्य हैं. यह सभी बरौनी के रहने वाले हैं
मिली जानकारी के अनुसार बरौनी निवासी राजू कुमार के परिवार के यहां मुंडन संस्कार था. उसी में शामिल होने के लिए सभी लोग सिमरिया गंगा घाट गए थे. नहाने के दौरान कुछ लोग गहरे पानी में चले गए जिसे बचाने के लिए दूसरे लोग भी पानी में उतरे और इस दौरान कुल 6 लोग डूबने लगे उसमें से एक व्यक्ति को किसी तरह से बाहर निकाला जा सका बाकी पांच गंगा में डूब गए और फिर उनकी मौत हो गई.सभी मृतकों के शवों को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr