darsh news

BREAKING : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत,कई झुलसे

BREAKING: 8 killed in explosion in firecracker factory. Many

BREAKING:- पटाखा फैक्ट्री में एक बार फिर से ब्लास्ट हुआ है जिसमें अभी तक कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं. मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं.विस्फोट के बाद फैक्ट्री में अपरा तफरी का माहौल हो गया वहीं रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

यह विस्फोट तमिलनाडु विरुधुनगर जिले के शिवकाशी स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ  है।काम के दौरान ही पटाखा फैक्ट्री में रखे पटाखे की ढेर मे विस्फोट हो गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची।रेस्क्यू टीम ने फैक्ट्री के भीतर से कुल आठ शवों को बाहर निकाला है। जिसमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr