BREAKING:मोतिहारी में फ्लिपकार्ट के कर्मी से 8 लाख की लूट, गोली भी मारी

BREAKING - बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से है जहां फ्लिपकार्ट के कर्मी को गोली मारकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के देवराहा बाबा के समीप हुई है. फ्लिपकार्ट का कर्मी अजय कुमार बाइक से जा रहा था तभी अपराधियों ने उसे रोका और फिर लूटपाट करने लगे. उसके बाद अपराधियों ने अजय कुमार को गोली मार दी और बाइक समेत सभी सामान लेकर फरार हो गए. अजय कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने 8 लाख नगद लूट की बात कही है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल एवं आसपास के इलाकों के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.