BREAKING:सब्जी लेकर लौट रहे 12 यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी मे पलटी..

DESK:- बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां गंगा नदी में नाव पलटी है। नाव पर एक दर्जन लोग सवार थे। नाव पर सब्जी लादकर लौट रहे थे.नाव पटलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची कर लापता लोगों की खोजबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पटना के मनेर के महाबीर टोला स्थित गंगा घाट की है।12 लोग दियारा इलाके से नाव पर सब्जी लादकर लौट रहे थे, तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर सवार 10 लोगों ने तैरकर किसी तरह से अपनी जान बचाई.दो यात्री अभी भी लापता हैं,जिसकी खोजबीन की जा रही है.