BREAKING:मतदान से एक दिन पहले बम विस्फोट,एक मौत,4 बच्चे जख्मी

DESK;बड़ी खबर झारखंड का पलामू से हैं,जहां चुनाव से ठीक एक दिन पहले बम ब्लास्ट हुआ है.इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि 4 बच्चें घायल हो गए हैं.विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.
यह घटना पलामू जिले के मनातू की है .बम विस्फोट में मोटू अंसारी नामक एक व्यक्ति की मौत हुई है.हत्या की वजह समेत अन्य एंगल से पुलिस जांच कर रही है