darsh news

CRIME NEWS:बेखौफ अपराधियों ने सेल्समेन से लाखों लूटा,विरोध करने पर गोली भी मारी..

BREAKING CRIME NEWS: Fearless criminals looted lakhs from a

BREAKING NEW:- बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं जहां  अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.वहीं विरोध करने पर पीड़ित को गोली मार दी है.सूचना के बूाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

                   मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के रहने वाले राजेश कुमार खाद व्यवसायी के लिए सेल्समेन का काम करते हैं.वे दुकानदार से बकाया पैसा लेकर सकरा से पूरा वापस लौट रहे थे,तभी  रास्ते में  बेखौफ अपराधियों ने  खाद  दुकानदार के सेल्समैन पर हमला कर गोली मार दी। घायल राजेश कुमार पर  को रोक लिया और पैसे की डिमांड करने लगा ,जब राजेश ने विरोध) किया तो अपराधियों ने गोली मार दी और राजेश के पास से 15 लाख रूपये लूट लिया.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.गोली से घायल राजेश को तत्काल एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Scan and join

darsh news whats app qr