darsh news

BREAKING :बिहार के शेखपुरा में दिनदहाड़े बैंक से 50 लाख की लूट..

Breaking fifty lakh loot in bank

Breaking - बड़ी खबर बिहार की शेखपुरा से है जहां दिनदहाड़े 50 लाख लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. यह घटना एक्सिस बैंक की शाखा से हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के बरबीघा के श्रीकृष्ण चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंदाम दिया है। बैंक खुलते ही अपराधी आ धमके और कर्मियों को पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट मचाई। इस दौरान बैंक आए ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की गई है। करीब 50 लाख के लूट की बात सामने आई है.


लूट की घटना के बाद स्थानीय थाना और सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है बैंक और आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.


Scan and join

darsh news whats app qr