BREAKING: भोजन की चल रही थी तैयारी, तभी हुआ ऐसा हादसा कि 3 बच्चों समेत मां की हो गई दर्दनाक मौत

BREAKING NEWS- बड़ी खबर बिहार के किशनगंज जिले से है जहां गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 6 लोग झुलस गए इनमें से चार की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज पूर्णिया के अस्पताल में चल रहा है. मृतक 4 में से तीन बच्चे हैं.
यह दुखद हादसा किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र के पौआखाली गांव मैं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार साहिबा अपने तीन मासूम बच्चों को बगल में बिठाकर खाना बना रही थी,उसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया, जिसमे छह लोग बुरी तरह से झुलस गए. सभी घायलों को परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर गए लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान साहिबा और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं, शबनम और उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से सभी की मौत हुई है. अगर समय पर इलाज किया जाता तो सभी की जान बच सकती थी.