darsh news

BREAKING :सावन की पहली सोमवारी के दिन दुखद हादसा,भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान चार डूबे..

Breaking Four people died due to drowning while bathing in G

Bhagalpur - बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले से है,जहां  भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर नहाने के दौरान चार लोग डूब गए. इसमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है. मरने वालों में कुछ किशोर और युवक हैं. 

 मिली जानकारी के अनुसार ये सभी नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले थे. डूबने वालों में शिवम कुमार, सोनू कुमार, आलोक कुमार और संजीव कुमार शामिल हैं. गोताखोरों की मदद से तीन शव को बरामद  कर लिया गया है. 

घटनास्थल पर मौजूद मृतक के साथियों ने बताया कि पहली सोमवारी को लेकर नवगछिया के नया टोला से 10-11 लोग नहाने के लिए मधुरापुर गंगा जहाज घाट आए थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से चार लोग डूब गए. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी पहुंची है.


भागलपुर से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr