BREAKING :IPS अलोकराज बिहार के नए DGP बने..

Patna -IPS आलोक राज बिहार पुलिस के नए डीजीपी बनाए गए हैं इसको लेकर गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बताते चलें कि निवर्तमान DGP RS भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं और उन्हें सीआईएसफ का DG बनाया गया है. इसके बाद बिहार डीजीपी का पद खाली हो गया था जिसके लिए सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक राज को यह दायित्व दिया गया है. आलोक राज अभी निगरानी विभाग के डीजी के पद पर कार्यरत थे.