darsh news

BREAKING:CSP से लूट का विरोध करने पर संचालक का MURDER,पत्नी को भी मारी गोली

BREAKING: Operator murdered for protesting against robbery f

BREAKING NEWS:- बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से हैं जहां अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है.CSP से लूट के दौरान संचालक पति-पत्नी पर अंधाधुन फायरिंग की जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं पत्नी की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के सदर थाना के अदलपुर के पास 5 से 6 की संख्या में अपराधी बाइक से आये और IDFC BANK के सीएसपी से लूटपाट शुरू कर दी,जब संचालक ने विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.इस फायरिंग में  गोली लगने से संचालक की मौत हो गई.वहीं गोली संचालक की पत्नी को भी लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है..बताते चलें कि पति-पत्नी अपने घर से ही सीएसपी का संचालन करते हैं और लूटपाट करने आये अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है.

वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.

Scan and join

darsh news whats app qr