darsh news

TRAIN में अचानक लगी आग,RPF जवान की दर्दनाक मौत..

BREAKING Sudden fire in train, painful death of RPF jawan

MUZAFFARPUR:-बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है,जहां वलसाड से मुजफ्फरपुर आने वाले ट्रेन 12943 वलसाड-मुजफ्फरपुर ट्रेन में आग लग गई और इस आग की चपेट में आने से एक आरपीएफ (RPF) जवान की दर्दनाक मौत हो गई.

भीषण आग और  एक आरपीएफ जवान की मौत से मौके पर हड़कंप मच गया.मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ ही रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं.पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार वलसाड से मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद 12943 वलसाड-मुजफ्फरपुर ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हुी जिसके बाद यात्री उतरने लगे.इसी बीच स्लीपर कोच 8 में शार्ट सर्किट से आचानक आग लग गयी.आग की सूचना के बाद मौके पर मौजूद आरपीएफ विनोद कुमार सेफ्टी सिलेंडर लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगा जिसके बाद सिलेंडर विस्फोट कर गया और इसमें आरपीएफ जवान विनोद चपेट में आ गया. और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


Scan and join

darsh news whats app qr