darsh news

जहानाबाद में घर में अकेली सो रही महिला के साथ हो गया बड़ा कांड..

Brutal murder of a woman sleeping alone in her house in Jeha

Jahanabad -खबर जहानाबाद जिला से है, जहां काको बाजार में एक बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई. मिर्च का घर में अकेले ही रहती थी और रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया गया  है.
 मृतक महिला मालो देवी उम्र 70 वर्ष की बताई जाती है. यह महिला काको बाजार सब्जी बेचने का काम करती थी। मृतक  महिला क़े बेटे कुणाल कुमार ने बताया कि मेरी मां घर में अकेले रहती थी छोटा घर रहने के कारण हम लोग इस घर में नहीं रहते थे,हमलोग दूसरे घर में रहते थे। शनिवार की रात्रि हमारी मां खाना खाकर सो गई और आज रविवार के सुबह जब हम लोग घर पर आए तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है, जब मां कमरे में पहुंचा तो देखा कि खून से लथपथ मेरी मां पड़ी हुई है और शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमला किया हुआ है। उसका कहना है कि हमलोग की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी, हत्या का कारण पता नहीं चल रहा है।
इधर घटना को लेकर इस घटना की सूचना काको थाने के पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, प्रशिक्षु डीएसपी संगीता कुमारी ने बताया की एक महिला की चाकू मारकर हत्या किया गया है प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी विवाद लग रहा है, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जांच क़े बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा फॉरेंसिक  टीम को बुलाया गया है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr