darsh news

चाईबासा में बस ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही..

Bus crushed a bike rider in Chaibasa, two youths died on the

चाईबासा- खबर झारखंड के चाईबासा से है, जहां बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

 जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जामडीह कोचड़ा के बीच एक अज्ञात बस और बाईक के बीच हुई टक्कर  में बाईक सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बाईक पर सवार दोनो युवक कि पहचान एक सुभम कुमार गुप्ता और रौशन गोप के रूप में हुई है।तथा मृतक पाकेट से बरामद पहचान पत्र में चाईबासा निमडिह का रहने वाला बताया जा रहा है।

इधर टोंटो थाना की पुलिस सुचना मिलते  ही घटना स्थल पहुंच कर मृतक का शव अपने कब्जे में ले लिया है।वहीं स्थानिय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि जगन्नाथपुर होते हुए चाईबासा की ओर जा रही लक्षमी बस के साथ बाईक में भिड़त हुई है।बताया गया कि बाईक में सवार दोनो युवक चाईबासा से जगन्नाथपुर की ओर आ रहा था और तेज रफ्तार में था ।पाकेट से मिले आईडी कार्ड और लाईसेंस से पता चला कि दोनो जिओ टावर में कार्य करता था।

 चाईबासा से संतोष वर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr