darsh news

Patna Accident : बस की टक्कर से बाल-बाल बचे थाना प्रभारी, यातायात रहा प्रभावित... जांच में जुटी पुलिस...

Bus ki takkar se baal-baal bache Thana prabhari, yatayat rah

Patna : राजधानी पटना के दानापुर डीआरएम ऑफिस के नजदीक शनिवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी मसूद हैदरी की निजी गाड़ी और एक निजी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, थाना प्रभारी के निजी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार थाना प्रभारी और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए। वहीं घटना में मामूली चोटें आईं और पास के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।


इस घटना को लेकर थाना प्रभारी मसूद हैदरी ने बताया कि, वह दानापुर से फुलवारी शरीफ की ओर लौट रहे थे, इस दौरान डीआरएम ऑफिस के पास एक निजी बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल थाना प्रभारी को पास के निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

थाना प्रभारी ने कहा कि, हादसा इतना जबरदस्त था कि, उनकी जान भी जा सकती थी, लेकिन वे किसी तरह गाड़ी से सुरक्षित निकल आए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr