darsh news

दीपावली से पहले बक्सर पुलिस ने 100 टन पटाखा जप्त किया..

Buxar police seized 100 tonnes of firecrackers before Diwali

Desk- दीपावली से पहले अवैध पाठ आंखों के कारोबार के विरुद्ध बिहार पुलिस अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बक्सर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

 मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में शहर के करीब चार ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें करीब 100 तन से ज्यादा अवैध पटाखों को जप्त किया गया है.

 इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने बताया बिना लाइसेंस के पटाखा की बिक्री और उसके भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है किसी को लेकर छापेमारी की गई है. नगर थाना क्षेत्र में करीब 100 टन अवैध पटाखा को जप्त किया गया है. अब घर के मालिक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर  कार्रवाई की जा रही है.


Scan and join

darsh news whats app qr