तेज प्रताप ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची, इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर बढ़ा दी भाई और पिता की टेंशन
पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार बगावती अंदाज में दिखाई दे रहे हैं;. वे खुल कर अपने भाई या पिता की पार्टी के विरोध में कुछ बोल तो नहीं रहे हैं लेकिन लगातार चोट जरुर कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में इस सीट से लड़ने का एलान कर बढ़ा दी है

पार्टी और परिवार से बाहर किये जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव लगातार अपने भाई और उनकी पार्टी को चुनौती दे रहे हैं। हालाँकि तेज प्रताप यादव अपने भाई तेजस्वी या राजद को लेकर किसी भी तरह का बयान देने से बचते नजर आते हैं लेकिन उनकी रणनीति देख कर साफ पता चलता है कि वे विधानसभा चुनाव में अपने भाई को कितना नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। राजद में रहते वक्त तेज प्रताप यादव ने घोषणा की थी कि वे अब अपने पुराने विधानसभा सीट महुआ से चुनाव लड़ेंगे जिसके बाद पार्टी में काफी हलचल मची थी लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने सच में महुआ से अपना नामांकन करवाने की तैयारी कर ली है। तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है। 21 उम्मीदवारों की सूची में सबसे पहला नाम तेज प्रताप यादव का ही है जो कि महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं तो उसके नीचे 20 अन्य उम्मीदवारों के। हालाँकि सीट शेयरिंग के लिए किये गए प्रेस कांफ्रेंस में तेज प्रताप यादव खुद मौजूद नहीं थे बल्कि पार्टी के नेताओं ने बताया कि तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। माना जा रहा है कि अगर तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ते हैं तो फिर राजद के उम्मीदवार को ही नुकसान पहुंचाएंगे। बता दें कि 2015 में तेज प्रताप महुआ से विधायक बने थे जबकि 2020 में उनकी सीट बदल दी गई और वे समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। 2025 विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू से काफी समय पहले राजद में रहते हुए ही तेज प्रताप यादव ने यह घोषणा कर दी थी कि इस बार वे अपने पुराने विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जिसके बाद पार्टी में काफी दिनों तक घमासान मचा रहा था। अब देखने वाली बात है कि महुआ सीट से तेज प्रताप अपनी जीत दर्ज करते हैं या फिर राजद के सामने घुटने टेक देते हैं।