darsh news

भाई को बुलाकर पिलाई शराब, फिर थाना पहुंचकर कहा 'मैने भाई को मार डाला', पुलिस पहुंची तो...

भाई को बुलाकर पिलाई शराब, फिर थाना पहुंचकर कहा 'मैने भाई को मार डाला', पुलिस पहुंची तो...

Called brother and gave him alcohol
भाई को बुलाकर पिलाई शराब, फिर थाना पहुंचकर कहा 'मैने भाई को मार डाला', पुलिस पहुंची तो...- फोटो : Darsh News

गया जी: गया जी से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां संपत्ति के विवाद में चचेरे भाई ने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद ही थाना जा कर पुलिस को हत्या की खबर दी और आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से शव के साथ ही हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और चार खोखा बरामद किया है। घटना गया जी के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले की है जहां बीती रात एक युवक राजेश ने अपने चचेरे भाई दीपक को शराब पीने के लिए बुलाया और उसे शराब पिलाई। शराब पिलाने के बाद उसने गोली मारकर अपने भाई की हत्या कर दी और थाने जा कर खुद ही वारदात की जानकारी दी।

घटना के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक को उसके पिता ने करीब 35 वर्ष पहले शेरघाटी बस स्टैंड से लावारिस हालत में बरामद किया था और उसे अपना बेटा बना लिया। कुछ दिन पहले दीपक के माता पिता की मौत हो गई लेकिन उन्होंने अपनी मौत से पहले ही सारी संपत्ति दीपक के नाम कर दी थी। इधर आरोपी राजेश को उम्मीद थी कि उसके चाचा अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा उसे भी देंगे लेकिन नहीं मिलने से वह खुन्नस में था।

संपत्ति के लोभ के कारण ही राजेश ने विजयादशमी की शाम अपने चचेरे भाई दीपक को शराब पार्टी के लिए बुलाया और जब दीपक को नशा हो गया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद वह खुद ही थाना पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई की हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार और 4 खोखा बरामद कर लिया और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr