darsh news

गया जी में नामांकन दाखिल करने अनोखे अंदाज में पहुंचे प्रत्याशी, लोगों ने कहा 'पब्लिसिटी स्टंट...'

विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी समर्थित उम्मीदवार के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच प्रत्याशियों का अलग अंदाज भी देखने को मिल रहा है. गया जी में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जब...

Candidate arrives in Gaya to file nomination in a unique sty
गया जी में नामांकन दाखिल करने अनोखे अंदाज में पहुंचे प्रत्याशी, लोगों ने कहा 'पब्लिसिटी स्टंट...'- फोटो : Darsh News

गया जी: विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान शुक्रवार को गया जी जिला के डीआरडीए कार्यालय में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने आए राहुल रंजन ने परंपरागत सफेद कुर्ता-पायजामा या औपचारिक परिधान छोड़कर हाफ पैंट और गंजी पहनकर नामांकन दाखिल किया। उनके इस अंदाज़ ने वहां मौजूद अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आम लोगों को हैरान कर दिया। कुछ लोग मुस्कुरा उठे तो कुछ ने इसे “जनता के बीच से उठे उम्मीदवार की सादगी” बताया।

राहुल रंजन जब डीआरडीए कार्यालय पहुंचे, तो लोगों की नज़रें अनायास ही उनकी ओर खिंच गईं। चुनावी मौसम में जहां प्रत्याशी सफेद कपड़ों, गाड़ियों के काफिले और समर्थकों के साथ धूमधाम से नामांकन करने आते हैं, वहीं राहुल रंजन का यह सादा और अनोखा अंदाज़ बिल्कुल अलग था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सादगी और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। राहुल रंजन ने बताया कि उन्होंने यह परिधान इसलिए चुना ताकि जनता को यह संदेश दे सकें कि एक जनप्रतिनिधि को दिखावे या दिखावटी तामझाम की नहीं, बल्कि जनसेवा की जरूरत होती है। उन्होंने कहा मैं वही पहनकर आया हूँ जो एक आम आदमी रोज पहनता है। राजनीति में शुद्ध विचार और नेक नीयत ज़्यादा ज़रूरी है, कपड़े नहीं। 

यह भी पढ़ें    -    डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोकने वाले मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, गौराबौराम सीट पर RJD उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन...

उनके इस कदम पर वहां मौजूद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ अधिकारियों ने इसे “लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का उदाहरण” बताया, तो कुछ ने इसे “लोकप्रियता हासिल करने का अनोखा तरीका” कहा। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने राहुल रंजन की सादगी की सराहना करते हुए कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि वे अपने काम से भी वैसी ही सादगी और ईमानदारी दिखा पाते हैं या नहीं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल रंजन का यह कदम प्रतीकात्मक है। वे जनता के बीच यह संदेश देना चाहते हैं कि राजनीति अब केवल पैसों और दिखावे की नहीं, बल्कि आम आदमी के मुद्दों की होनी चाहिए। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह का प्रदर्शन भले ही ध्यान आकर्षित करे, लेकिन असली कसौटी जनता के बीच किए गए काम और नीतिगत सोच होगी। 

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार कई उम्मीदवार मैदान में हैं और मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। राहुल रंजन का यह “अलग अंदाज़” निश्चित रूप से उन्हें चर्चा में ले आया है। सोशल मीडिया पर भी उनके नामांकन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां लोग तरह-तरह की टिप्पणियाँ कर रहे हैं — कोई उनकी सादगी की तारीफ कर रहा है तो कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है। जो भी हो, राहुल रंजन का हाफ पैंट और गंजी में नामांकन दाखिल करना बिहार की चुनावी राजनीति में एक अलग रंग भर गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह सादगी उनके लिए कितनी कारगर साबित होती है और जनता उन्हें कितना समर्थन देती है।

यह भी पढ़ें    -    कफन ओढ़ मीडिया के सामने आये BJP नेता लगे रोने, कहा 'पार्टी में ब्राह्मणों के लिए जगह नहीं..'


Scan and join

darsh news whats app qr