darsh news

CM आवास का घेराव करने निकले अभ्यर्थी, पटना कॉलेज से इस मांग के साथ निकला हुजूम....

CM आवास का घेराव करने निकले अभ्यर्थी, पटना कॉलेज से इस मांग के साथ निकला हुजूम....

Candidates came out to surround CM's residence
CM आवास का घेराव करने निकले अभ्यर्थी, पटना कॉलेज से इस मांग के साथ निकला हुजूम....- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतरे और पटना कॉलेज से भारी संख्या में एकजुट हो कर छात्र सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले हैं। छात्रों का हुजूम छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में पटना की सड़क पर प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास की तरफ निकले हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द TRE-4 परीक्षा की अधिसूचना जारी की जाये। इसके साथ ही अभ्यर्थी 1 लाख 20 हजार पदों पर बहाली की अधिसूचना 15 सितंबर से पहले जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार में कई परीक्षाओं को लेकर घोषणा कर अभ्यर्थियों को आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन परीक्षा की अधिसूचना जारी करने में काफी देर हो जाती है। 

यह भी पढ़ें    -     कैबिनेट की बैठक में महिलाओं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान, 6 जिलों में गैस शवदाह गृह निर्माण को भी मिली मंजूरी...

हमारी मांग है कि TRE-4 परीक्षा में एक लाख 20 हजार पदों पर बहाली की अधिसूचना जल्द से जल्द जारी की जाये। अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर हमारी मांग पूरी कर दी जाती है तो फिर हम विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दलों को सपोर्ट करेंगे अन्यथा सरकार का विरोध करेंगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले ही बहाली प्रक्रिया पूरी करने की घोषणा की थी लेकिन अब तक नोटिफिकेशन भी जारी नहीं की गई जबकि चुनाव की घोषणा में महज कुछ ही दिन और बचे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों में अनिश्चितता की स्थिति बनती जा रही है। हमलोग लंबे समय से इस नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब स्थिति प्रदर्शन करने की आ गई है तब हमलोग मजबूर हो कर सड़क पर उतरे हैं और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -     पटना साहिब गुरुद्वारा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा 'लंगर हॉल में...'

Scan and join

darsh news whats app qr