darsh news

जहानाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा..

Candidates created ruckus at the constable recruitment exam

Jahanabad -बिहार में तीसरे चरण में सिपाही भर्ती की परीक्षा ली जा रही है.आज जहानाबाद में कई जगह पर परीक्षा आयोजित की गई है.इस दौरान शहर के रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.
अभ्यर्थियों का सीधा-सीधा आरोप था कि यहां परीक्षा केंद्र में अंदर गड़बड़ी की जा रही है वहीं छात्र परीक्षा देर से शुरू किए जाने से नाराज थे छात्रों का कहना था कि परीक्षा देर से होने से हम लोगों को निर्धारित समय नहीं मिल पाएगा,जिले के डीएम एसपी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया और परीक्षा को शुरू कराया।

 इस संबंध में बताया जाता है कि इस परीक्षा केंद्र पर 700 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आए थे जबकि 500 प्रश्न पत्र दूसरे परीक्षा केंद्र का यहां आ गया जिस पर केंद्र अधीक्षक के द्वारा प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को नहीं दिया जाने लगा, उसके बाद समय गुजरता देख छात्र आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे पर जिले के पदाधिकारी समय पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और परीक्षा को शुरू कराया। वही हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया.


जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr