महागठबंधन की आधी सीटों पर उम्मीदवार को कह दिया है 'गो अहेड', जोश में मुकेश सहनी ने कहा 'BJP भी मानती है कि...'
महागठबंधन में पिछले कई दिनों से सीट शेयरिंग पर बात लगभग तय होने की बात कही जा रही है. हालाँकि कुछ सीटों पर अभी भी मंथन चल ही रहा है इस बीच मुकेश सहनी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भी मानती है कि मुकेश सहनी जहां रहेगा..., उम्मीदवारों को हरी झंडी..

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के दोनों मुख्य गठबंधन में सब कुछ ठीक होने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार मंथन के बावजूद अब तक सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। एक बार फिर सीट शेयरिंग के मामले में बात करते हुए पूर्व मंत्री एवं VIP चीफ मुकेश सहनी ने दावा किया कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमलोगों को बिहार के विकास के लिए हर हाल में महागठबंधन की सरकार बनानी है और इसके लिए अगर जरूरत पड़े कुछ समझौता करने की भी तो हम सभी दल इसके लिए तैयार हैं।
त्याग तो करना ही पड़ता है
मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कम सीट पर तैयार होने के सवाल पर कहा कि अगर एकजुट हो कर सरकार बनानी है तो फिर कुछ न कुछ त्याग तो करना ही पड़ेगा। उन्होंने एक बार फिर अपने आप को डिप्टी सीएम बताते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में यह तय है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और एक मल्लाह का बेटा उप मुख्यमंत्री। हमलोग मिल कर बिहार के विकास के लिए सरकार बनायेंगे। हालांकि इस दौरान मुकेश सहनी ने सीटों की संख्या पर कुछ भी कहने से बचते हुए कहा कि हमलोगों की लगभग 90 प्रतिशत बातें हो चुकी है। हमारे कुछ सहयोगी नेता दिल्ली में अपनी पार्टी की बैठक में शामिल होने गए हैं, उनके आते ही हमलोग प्रेस वार्ता कर सीट शेयरिंग पर जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि अब सीट शेयरिंग की घोषणा महज एक औपचारिकता होगी जबकि हम सभी दलों ने करीब 50 प्रतिशत से अधिक सीटों पर उम्मीदवार को गो अहेड कह दिया है। कुछ सीटें हैं जहां मामला विचाराधीन है लेकिन अधिकतम सीटों पर उम्मीदवार को हरी झंडी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे बाहुबली पूर्व विधायक 'अनंत सिंह', पढ़ें, होंगे निर्दलीय या किसी पार्टी के उम्मीदवार...
भाजपा भी मानती है मैं ही बनूंगा 'डिप्टी सीएम'
मुकेश सहनी ने उनके उप मुख्यमंत्री पद पर सहयोगी दलों के द्वारा आपत्ति के संबंध में बात करते हुए कहा कि कुछ लोग तो सीएम फेस पर भी आपत्ति जता रहे हैं तो क्या बिना मुख्यमंत्री के ही हम सरकार बनायेंगे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा भी मेरे बारे में यह समर्थन करती है कि मैं ही उप मुख्यमंत्री बनूँगा। भाजपा के लोगों को पता है कि जहां मुकेश सहनी रहेगा, उसी गठबंधन की सरकार बनेगी। उन लोगों ने पहले ही मान लिया है तो अब आगे क्या कहें।
यह भी पढ़ें - NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा 'मेरी मांग ...'