darsh news

लापरवाही की सवारी:एक बाइक पर दो महिला समेत 6 यात्री..

Careless ride: 6 passengers including two women on a bike..

Bettiah- पश्चिम चम्पारण जिला से लापरवाही की एक बड़ी तस्वीर सामने आई है।बगहा की सड़कों पर एक बाइक सवार 1-2 नही बल्कि 6 लोगों के साथ बाइक की सवारी करते दिखी.आश्चर्य की बात यह है कि बाइक पर दो महिलाएं भी बैठी नजर आ रही है। 


एक तरफ सड़क सुरक्षा को लेकर पूरे देश मेंअभियान चल रहा है। यातायात पुलिस के नाम पर लगातार यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.ऐसे में एक बाइक पर 6 लोगों का सवार होता

वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।सवाल सिर्फ यह नहीं की कानून का उल्लंघन हो रहा है बल्कि सवाल यह भी कि लोगों को तनिक भी अपने जान की परवाह नहीं है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr