darsh news

बिहार चुनाव की घोषणा से पहले CEC पहुंचे पटना, दो दिनों के दौरे में...

बिहार चुनाव की घोषणा से पहले CEC पहुंचे पटना, दो दिनों के दौरे में...

CEC reaches Patna before announcement of Bihar elections
बिहार चुनाव की घोषणा से पहले CEC पहुंचे पटना, दो दिनों के दौरे में...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में है और इस महीने कभी भी घोषणा की जा सकती है। बिहार चुनाव की तैयारी की अंतिम समीक्षा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी शुक्रवार की देर शाम पटना पहुंचे। चुनाव आयोग के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल का यह हहर दौरा दो दिवसीय है जिसमें पहले दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी एवं उनसे सुझाव समेत अपेक्षाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल प्रमंडलीय आयुक्तों, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसपी, एसएसपी के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर प्रशासनिक एवं विधि व्यवस्था संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेगी। 

निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित किए जाने के बिंदुओं पर चर्चा करेगी साथ ही बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत राज्य स्तर के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी जिसमें राज्य स्तर पर निर्वाचन संबंधी समन्वय सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। रविवार को दिन में दो बजे निर्वाचन आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा जिसमें तैयारी से संबंधित जानकारी देगा।

Scan and join

darsh news whats app qr