केंद्रीय मंत्री के सामने जम कर चली कुर्सियां, इस बात से नाराज लोगों ने NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में किया हंगामा...
केंद्रीय मंत्री के सामने जम कर चली कुर्सियां, इस बात से नाराज लोगों ने NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में किया हंगामा...

अररिया: बड़ी खबर अररिया से है जहां NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के सामने ही जम कर लात घूंसे चले। इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना अररिया के नरपतगंज हाई स्कूल मैदान की है जहां शुक्रवार को NDA कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेता भी पहुंचे थे। मंच पर मौजूद नेता लगातार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमे जोश भर रहे थे और इसी दौरान जब स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव खड़ा हुए लोगों ने उनके विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। लोग बार बार नरपतगंज के विधायक जयप्रकाश यादव को हटाने की मांग कर रहे थे और उनके विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि भाजपा से बैर नहीं, जयप्रकाश तेरी खैर नहीं।
इस दौरान विधायक ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी उग्र लोगों को शांत करवाने की कोशिश की लेकिन सब विफल रहे। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग धीरे धीरे मंच की तरफ बढने लगे और हाथों में कुर्सी और चप्पल लेकर सामने आ गए। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए विरोध कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद दोनों पक्षों में भिडंत हो गया। लोगों के भिडंत में कई लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग विधायक जयप्रकाश यादव से काफी क्षुब्ध हैं और उन्हें अगले विधायक के रूप में देखना नहीं चाहते हैं। यह विरोध NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भड़क उठा और लोगों ने जम कर कुर्सी और चप्पल चलाये जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। इस दौरान सम्मेलन स्थल पर अफरातफरी मच गई और दर्जनों लोगो के बीच में चंद पुलिसकर्मी बीच बचाव भी करते दिखे। इसी दौरान एक वृद्ध का सर भी फट गया और वह लहुलुहान हो गया जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें - एशिया कप में खेलने वाली भारतीय टीम को सीएम नीतीश ने किया सम्मानित, सपोर्टिंग स्टाफ को भी...
बताया जा रहा है कि मधुरा दक्षिण वार्ड संख्या 20 की दलित बस्ती में सड़क और अन्य सुविधा नहीं होने को लेकर बड़ी संख्या में दलित महिलाएं और अपने हाथों में वोट बहिष्कार की तख्ती लिए हुए थीं। महिलाएं सड़क नहीं बिजली नहीं तो वोट नहीं, हमें न्याय चाहिए जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि का विरोध कर रही थी। मौके पर मौजूद राजू राम, ओमप्रकाश रजक, मीरा देवी, नीतू देवी आदि ने बताया कि सड़क और अन्य सरकारी सुविधाओं को लेकर स्थानीय विधायक से लेकर सांसद के पास गुहार लगाई गई लेकिन उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर किसी ने सकारात्मक पहल नहीं की।
यह भी पढ़ें - तो यहां किसान भी रखते हैं हथियार, पुलिस ने राइफल के साथ पिता पुत्र को किया गिरफ्तार...