बांका में कर्मा धर्मा पूजा की धूम के बीच कोहराम, हुआ ऐसा कि...
बांका में कर्मा धर्मा पूजा को लेकर स्नान करने गए लोगों के साथ बच्चे भी पहुंचे और अलग अलग जगहों पर चार बच्चे डूब गए...

बांका: बिहार के बांका में विभिन्न जगहों पर अलग अलग घटनाओं में पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने सभी शवों को कब्ज़ा में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे कर्मा धर्मा पूजा को लेकर स्नान करने के लिए गए थे जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।
पहली घटना जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की है जहाँ पचरुखी पुल के समीप पानी भरे गड्ढे में स्नान के दौरान दो बच्चियों की मौत हो गई। मृत बच्चियों की पहचान ग्रामीण योगेंद्र टाटी की 12 वर्षीया पुत्री गौरी कुमारी और अमित राम की 12 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गई। लोगों ने बताया कि पानी भरे गड्ढे में स्नान के दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गई जिसके बाद ग्रामीण और स्थानीय गोताखोरों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें - सरकारी जमीन पर मखाना की खेती को लेकर भिड़े दो पक्ष, तीर धनुष से...
दूसरी घटना बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादे गांव की है जहाँ तेतरिया बांध में स्नान करने के दौरान एक 6 वर्षीय बच्चे अभय कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि उसकी मां ने उसे पानी में जाने से मना किया था लेकिन वह चुपके से पानी में चला गया और डूब गया। स्नान कर रहे अन्य लोगों को पानी में कुछ महसूस हुआ तो उसे निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं तीसरी घटना फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के बद्लाचक गांव की है जहाँ ओड़खाना बांध में स्नान करने के दौरान एक 12 वर्षीया बच्ची की डूब कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान बच्ची डूब गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सभी घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं परिजन समेत आसपास के इलाकों में भी मातम का माहौल हो गया।
यह भी पढ़ें - बालू माफियाओं पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हथियार के जखीरा के साथ सरगना गिरफ्तार
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट