darsh news

मैट्रिक के छात्र की हत्या के बाद छपरा में बवाल..

Chaos in Chhapra after the murder of a matriculation student

Chapra - सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात के बाद जमकर बवाल हुआ. आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस को हंगामा शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

 मिली जानकारी के अनुसार  हत्या की यह घटना नगर थाना के नवलपुर गांव में  हुई है। मृतक दशरथ शाह सोमवार की रात से गायब  था और मंगलवार को उसका शव गांव के पास स्थित बसवारी से मिला।इसके बाद घटना से उत्तेजित लोगों के द्वारा  नगरा चौक पर आगजनी कर सड़क जाम दिया।


ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वह मैट्रिक का छात्र है।वह किसी बरात में गया हुआ था, और शौच के लिए सुबह में उसके गांव के बसवारी जंगल में किसी ने एक शव देखा।तो उसकी पहचान उसी युवक राजन साह के रूप में हुई ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पहले 112 को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।घटना स्थल पर थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

 नगरा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार रंजन ने बताया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

Scan and join

darsh news whats app qr