darsh news

गोपालगंज से 2 करोड़ का चरस बरामद,कई गिरफ्तार

Charas worth 2 crore recovered from Gopalganj, several arres

Gopalganj - खबर गोपालगंज से जहां पुलिस ने करीब 2 करोड़ मूल्य का चरस बरामद किया है.कुचायकोट थाना क्षेत्र से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान  4.582 ग्राम मादक पदार्थ चरस के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए चरस का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड रुपए के करीब है।

 बताया जाता है कि कुचायकोट थाने की पुलिस वाहन जांच कर रही थी कि अचानक एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग जाते दिखे। आशंका होने पर पुलिस में रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर पहले तो तस्कर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। जांच के दौरान पुलिस को 4.582 ग्राम चरस का पैकेट बरामद कर लिया गया। पकड़े गए तीनों तस्करों में एक कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव का निवासी तथा दो लोग यूपी के देवरिया जिले के गांव इसरीपुर गांव निवासी पति पत्नी बताए जाते हैं। 

रिपोर्टर=शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

Scan and join

darsh news whats app qr