darsh news

छठ व्रतियों ने अस्ताचल सूर्य को दिया अर्घ्य, CM नीतीश समेत कई VVIP भी हुए शामिल..

Chhath devotees offered prayers to the setting sun, many VVI

Desk -सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के बाद व्रती हवन और पारण करेंगे।

 लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर बिहार समेत देश के कई इलाकों में भक्ति व उल्लास का वातावरण है। कल उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा।


 महापर्व को लेकर गंगा समेत विभिन्न नदियों के घाट तालाबों, सरोवर, कुंड और घरों की छतों पर व्रतियों ने सूर्य को आज अर्घ्य दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस त्योहार में शामिल हुए.घाटों पर छठी मैया के गीत सुनायी दे रहे हैं।अर्घ्य से पहले छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ ही साज-सज्जा और रंग-बिरंगे लाइटों से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया.पूजा समितियों द्वारा जलाशय और नदी घाट तक आने वाले मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गए हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr