darsh news

बाढ़ में अर्घ्य देते ही छठ व्रती को आया हर्ट अटैक फिर तो, दो अन्य युवक की...

बाढ़ में अर्घ्य देते ही छठ व्रती को आया हर्ट अटैक फिर तो, दो अन्य युवक की...

Chhath Vratis suffered a heart attack after offering Arghya
बाढ़ में अर्घ्य देते ही छठ व्रती को आया हर्ट अटैक फिर तो, दो अन्य युवक की...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में धूमधाम से छठ का समापन हो गया लेकिन कुछ जगहों पर हादसों ने छठ की खुशी को मातम में बदल दिया। इसी कड़ी में राजधानी पटना के बाढ़ में छठ पर्व के दौरान जहां एक छठ व्रती की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो दूसरी तरफ दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। घटना बाढ़ के जमुनीचक की है जहां अर्घ्य देने के बाद एक छठ व्रती महिला को हार्ट अटैक आ गया। आनन फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया।

वहीं दूसरी तरफ स्नान के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना बाढ़ के मलाही गांव की है जहां छठ का अर्घ्य देने से पहले स्नान के दौरान एक युवक डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक पानी में कूद गए और वे भी डूबने लगे। तीनों को डूबते देख लोगों ने बचाने की कोशिश की और एक युवक को बचा लिया जबकि दो अन्य की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंटू कुमार और संजय कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि सिंटू छत्तीसगढ़ में दुकान चलाता था जबकि संजय पटना में मजदूरी करता था। दोनों ही छठ पर्व के लिए गांव आए थे लेकिन सुबह की अर्घ्य के दौरान उनकी डूब कर मौत हो गई। 

Scan and join

darsh news whats app qr